top of page
Search

Anand Mahindra बोले- बढ़िया है! घर की छत पर लगाएं ये मशीन, मुफ्त मिलेगी बिजली

  • gairathibk
  • Oct 23, 2022
  • 1 min read

ree

ट्यूलिप विंड टरबाइन को काफी कम जगह में भी आसानी से लगाया जा सकता है जिससे घर या ऑफिस की ऊर्जा जरूरतें पूरी की जा सकती हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने भी इसका वीडियो शेयर किया है.


आम तौर पर जब हम किसी विंड मिल या पवन चक्की को देखते हैं तो हमें लंबे-लंबे टावर पर घूमते हुए तीन ब्लेड नजर आते हैं. पर टेक्नोलॉजी की मदद से ऐसे विंड टरबाइन भी अब बनाए जा चुके हैं जिन्हें घर या ऑफिस की छत पर भी लगाया जा सकता है. जी हां, ऐसे ही एक विंड टरबाइन का वीडियो महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने शेयर किया है. इसका नाम है Tulip Wind Turbine. इसकी खासियत ये है कि इसे बेहद कम जगह में कहीं पर भी इंस्टाल किया जा सकता है. इसके लिए न तो लंबे टावर और ना ही बहुत ज्यादा जगह की जरूरत पड़ती है.


उन्होंने कहा कि भारत के लिए ये ट्यूलिप टरबाइन एक आदर्श है. लागत में कम, जगह भी कम घेरे, साथ ही शहरी और ग्रामीण दोनों जगह के लिए उपयोगी है



 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2022 by All new. Proudly created with Wix.com

bottom of page