top of page
Search

भारतीय मंत्री का बड़ा ऐलान,इलेक्ट्रिक कार 2 से 3 लाख में ही ले जाएं अपने घर

  • gairathibk
  • Oct 29, 2022
  • 1 min read

ree

अब सस्ता मिलेगी इलेक्ट्रिक कार पेट्रोल डीजल के मुकाबले काफी सस्ता होने के कारण अब सब लोग इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने की सोच रहे हैं। सरकार की इस दिशा में कदम उठा रही है। उन लोगों को मदद करने की कोशिश कर रही है जो इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे प्रदूषण पर काफी लगाम लगाया जा सकेगा। आइए जानते हैं कि सरकार किस तरह मदद कर रही है।  बताते चलें कि केंद्र सरकार द्वारा डीजल गाड़ियों को इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने पर सब्सिडी दी जा रही है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत बड़ा बयान भी दिया है जिससे लोगों पर काफी असर पड़ेगा। मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा है कि अब देश में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमत में काफी गिरावट आएगी। जो भी व्यक्ति इलेक्ट्रिक वाहन खरीदना चाहता है उसे सब्सिडी दिया जाएगा। 2023 तक इस दिशा में बड़ी उपलब्धि की उम्मीद है। ईवी चार्जिंग सुविधाओं में भी तेजी लाने की कोशिश कर रही है। प्रमुख राजमार्गों पर 600 से ज्यादा चार्जिंग पॅाइंट स्थापित करने का प्लान है। आम आदमी की पहुंच जरूरी इसके अलावा सरकार की यह कोशिश है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतों में इस कदर गिरावट आए ताकि वह आम आदमी की पहुंच में आ सके। इससे लोगों की जेब पर पड़ रहे बोझ की कम किया जा सकेगा। जाहिर सी बात है अगर इलेक्ट्रिक वाहनों की कीमतें आम आदमी की पहुंच से बाहर होंगी तो प्रदूषण स्तर में कुछ खास बदलाव नहीं आ पाएगा इसलिए इस तरह की प्लानिंग सरकार कर रही है कि आम आदमी भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीद सके।

 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2022 by All new. Proudly created with Wix.com

bottom of page