top of page
Search

 650 सेलर हुए करोड़पति,Amazon Sale में हुई बंपर बिक्री, इतने बने लखपति!

  • gairathibk
  • Oct 23, 2022
  • 1 min read

Amazon Great Indian Festival Sale: ऐमेजॉन पर चल रही ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल खत्म होने वाली है. 23 अक्टूबर को सेल खत्म हो रही है. इस सेल में ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बंपर बि्क्री हुई है. कंपनी की मानें तो सेल में 650 सेलर्स करोड़पति बने हैं, जबकि 23 हजार सेलर्स लखपति बने हैं. कंपनी के लिए ये अब तक की सबसे धमाकेदार सेल रही है.

ree

कई सेलर्स बने करोड़पति

Amazon India के वाइस प्रेसिडेंट मनीष तिवारी ने बताया, 'ये कंपनी के लिए अब तक की बेस्ट फेस्टिवल सेल रही है.' ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की मानें तो सेल में 11 लाख सेलर्स ने हिस्सा लिया था. इसमें 2 लाख लोकल स्टोर भी शामिल हैं.

तिवारी ने बताया, '35 हजार से ज्यादा सेलर्स ने अब की सबसे ज्यादा सिंगल-डे सेल की है. वहीं 650 सेलर्स करोड़पति (1 करोड़ से ज्यादा की सेल की है) हुए और 23 हजार सेलर्स लखपति (1 लाख रुपये से ज्यादा की सेल की) हुए हैं.'


 
 
 

Comments


Post: Blog2_Post
  • Facebook
  • Twitter
  • LinkedIn

©2022 by All new. Proudly created with Wix.com

bottom of page